Posts

hanuman jayanti 2023 : हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा पाठ

Image
 hanuman jayanti 2023 : हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा पाठ आज हनुमान जयंती (hanuman jayanti) है। इस दिन लोग बालाजी की पूजा करते हैं। हनुमान मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। कहीं, पर हनुमान चालीसा के पाठ तो कही रामायण के पाठ। पूजा-अर्चना के बाद छप्पन भोग सहित कई प्रकार की झांकियां सजाई जाती हैं। बालाजी को चोला चढ़ाया जाता है।  हनुमान जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को हनुमान जयंती की हेप्पी हनुमान जयंती (Happy Hanuman Jayanti) जैसी विशेज भेजते हैं। व्हाट्स एप पर हनुमान जयंती स्टेट्स (hanuman jayanti 2023 status) लगाते हैं। यूथ में भी हनुमान जयंती को लेकर जोरदार क्रेज है। वे इसे लेकर गूगल पर कई तरह से सर्च करते हैं जैसे 2023 में हनुमान जयंती की तारीख (Hanuman Jayanti 2023 Date) क्या है, हनुमान जयंती कब (when is hanuman jayanti in 2023) है, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (hanuman jayanti wishes)।  कुछ लोग जो अंग्रेजी नहीं जानते वो हिंदी में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं (hanuman jayanti wishes in hindi) और हेप्पी हनुमान जयंती (happy hanuman jayanti 2023) जैसे मैसेज एक दूसरे काे भेजते हैं। हनु